KYP INTRODUCTION



K.Y.P

(KUSHAL Yuva Program)

(कुशल युवा कार्यक्रम)

1. What is Kushal Yuva Program?

·       Kushal Yuva Programme (KYP) is a part of one of the "7 commitments" namely "Aarthik Hal, Yuvaon ko Bal". This has been launched as a flagship programme of Bihar Skill Development Mission. Through this programme, BSDM intends to enhance the employability of the youth of Bihar.

1. कुशल युवा कार्यक्रम क्या है?

·       "कुशल युवा कार्यक्रम राज्य सरकार के 07 निश्चय में से एक निश्चय "आर्थिक हल, युवाओं को बलका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । राज्य के युवाओं की रोजगार बढ़ाने हेतु बिहार कौशल विकास मिशन का यह एक प्रमुख कार्यक्रम है ।

Salient Features:

  • The course curriculum for Kushal Yuva Program would include three components: Life skills, Communications Skills (English & Hindi) and Basic computer literacy.
  • E-Learning mode shall be used for training delivery.
  • Training by certified trainers.
  • Sequential mode of learning prohibiting any skipping of sessions.
  • Central monitoring of step by step progress of each candidate through the web portal.
  • Inbuilt / Integrated online Assessment & Certification process.

कुशल युवा कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता-

·         कुशल युवा कार्यक्रम के पाठ्यक्रम के तीन अंग है- व्यवहार कौशल, संवाद कौशल (हिन्दी/अंग्रेजी) तथा कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान ।
·         प्रशिक्षण के लिये ई-लर्निंग मोड का उपयोग ।
·         प्रमाणीकृत प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण ।
·         प्रशिक्षण का अनुक्रमिक मोड, जिसके कारण प्रशिक्षणार्थी द्वारा किसी भी माड्यूल को अधूरा छोड़कर अगले मॉडूल पर नहीं जाया जा सकेगा ।
·         वेब-पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी का पल-पल तथा चरणबद्ध प्रगति का अनुश्रवण ।
·         इनविल्ट एकीकृत ऑन-लाईन मूल्यांकन और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया।
·         कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।

KUSHAL yuva Program की शुरुआत कब हुई ?

(KYP) यानी कि KUSHAL Yuva Program इस Course की शुरुआत हमारे बिहार में बिहार राज्यके माननीय म्युख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने 15 December 2016 को शुरू किया था ।
इस Course में छात्रों के पंजीकरण की संख्या वर्ष 2016 से लेकर वर्ष July 2017 तक में करीब 1,12000 (एक लाख बारह हज़ार ) के पार पहुंच चुका था और साथ ही बिहार में KUSHAL YUVA केंद्र की संख्या 11000 से भी ज्यादा बढ़ चुकी थी ।
हालांकि सरकार न अपने शुरुआती दौर में सिर्फ 48 केंद्र और 1,978 शिक्षार्थियों को लेकर इसका शुरुआत किया था । सरकार के लक्ष्य है की बिहार राज्य के 38 जिलों में उपलब्ध 534 ब्लॉक में से हर ब्लॉक में Kushal yuva program की course की शुरुआत किया जाए ।
लेकिन, इन 534 ब्लॉक में से लगभग 282 Block में ही KUSHAL YUVA program (KYP) की स्थापना की गई है। इसलिए सरकार (BSDM) Bihar Skill Devlopment Mission की तहत हर Block में इन Course की शुरुआत कर रही है ।

KUSHAL YUVA Program Course को कौन-कौन कर सकते हैं?

सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के लाभ विभिन्न जाति,धर्म और समुदाय के युवा छात्र एवं छात्राऐं इसका लाभ ले सकते हैं । लेकिन, सरकार के नियम के अनुसार इसमे हर Caste के लोगों को course करने की उम्र निर्धारित किया गया है । जो आप यहाँ नीचे पढ़ सकते हैं ।
·         अनुसूचित जाति (SC) के 33 वर्ष तक उम्र वाले भी इस course को कर सकते हैं ।
·         अनुसूचित जनजाति (ST) के Condidate भी अधिकतम 33 वर्ष उम्र तक इस (KYP) course को कर सकता है।
·         ओ बी सी (OBC) वाले के लिए अधिकतम 31 वर्ष दिया गया है ।
·         पीडब्ल्यूडी के लोगों के लिए 33 वर्ष उम्र तक दिए गए हैं ।
·         इस Course को करने के लिए छात्रों को उम्र के साथ-साथ उसके Education qualification भी होना जरूरी है । KUSHAL YUVA program course को करने के लिए छात्र को कम से कम मैट्रिक पास (10th पास ) होना जरूरी है ।
·         अगर छात्र 10th से ज्यादा 12th पास है या इससे भी ज्यादा में पढ़ रहे हैं तो वो भी इस Course के लाभ उठा सकते हैं ।
·         इस KYP Course में Computer Course के अलावा भी 2 भिन्न Course शामिल है । जो आपको इनके साथ करवाया जाता है । ये 2 अलग कोर्स आपको विशेष रूप से आपके जीवन के कौशल और आपके Skills को निखारने का काम करेगी ।

KUSHAL YUVA program All Course Details – In hindi. कौशल युवा प्रोग्राम के सभी कोर्स की पूरी जानकारी

कौशल युवा प्रोग्राम में पहले के अनुसार इसके अंतर्गत 3 कोर्स आते थे एक BS-CIT और दूसरा BS-CCS तथा तीसरा BS-CSS लेकिन, कुछ समय पहले इसके Course में बदलाव आए हैं। एक कोर्स के नाम बदल चुके हैं जो हम नीचे Details से जानेगें ।
1.   BS-CIT (Bihar State Certificate in information technology.)
2.   BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft skills. )
3.   BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills)
आइए अब हम ये जानने की कोशिश करते हैं कि आपको कौन से Course में किन-किन विषयों से जानकारी का अध्यन करवाया जाता है ।
1.BS-CIT यह एक Short Word है इसका पूरा मतलब होता है । Bihar State – Certificate in information technology. इस कोर्स में आपको Computer और Internet तथा IT इत्यादि विषय से जुड़ी जानकारी को सिखाया जाता है। इस Course को कर लेने के बाद आपमे एक नई ताकत आ जाती है। आप Information technologoy को अच्छी तरह समझ पाते हैं ।
अगर हम इस कोर्स की बात करे तो इसे पूरी तरह सिख लेने पर आप Computer के Smart User और IT के Master हो सकते हैं। इसके बारे में आप ज्यादा जानने के लिए नीचे देखें ।

CIT All Course Details

·         Windows 10
·         Internet Browsers
·         MS Word 2013
·         MS Excel 2013
·         MS PowerPoint 2013
·         MS Access 2013
·         MS Outlook 2013
·         Google Apps
·         Open Office Writer
·         Open Office Calc
·         Open Office Impress


2.BS-CLS –  इस कोर्स के पूरा मतलब (Bihar state – Certificate in Language Skills.) होता है। इस Course के अंतर्गत आपको विशेष रूप से students को उसके बोलचाल के बारे में अध्ययन करवाया जाता है कि आपको किस तरह किसी भी लोगों से संवाद करना है।
आपके बात करने के कौशल को निखारने के का काम करता है । साथ ही आपको ये भी सिखाया जाता है किस तरह से आपको Writing करना है । Hindi,English,Grammer,Pronunciation,Vocabulary इत्यादिजानकारी आपको सिखाया जाता है। इसके बारे में और जानकारी नीचे दिया गया है।

CLS All Course Details – in Hindi

·         Home, Surroundings and Routine
·         Greetings
·         Friends, Family and Relatives
·         Food
·         Health and hygiene
·         Telling Time and Giving directions
·         News
·         Making Enquiries
·         Communicating at common public places
·         Helping and offering services
·         Getting Ready for Work
·         Telephonic Conversation
·         Sharing thoughts with Others
·         Using references like Dictionary and Thesaurus
·         Communication in cyber world
·         Interview Techniques
·         Meetings at workplace
·         Workplace ethics
·         Customer Service
·         Safety
3.CSS –  इसके full means होते हैं (Certificate in Soft Skills ) इस word को पढ़कर ही आपको पता चल गया होगा यह course आपके Life skills से जुड़ी हुई है।
इस विषय में आपको ऐसे-ऐसे महान व्यक्ति से परिचित कराएंगे जो बिल्कुल ही Poor family से थे वो कैसे गरीब से एक महान इंसान बन गए ? और किस तरह वह नीचे से इतने ऊपर की और चले गए ।
उन सभी महान इंसान की success story से आपको अवगत करवाया जाएगा । इस विषय के खास उद्देश्य है कि आपको किस तरह से सफल होना है ?
कठिन परिस्थितियों में भी अपने आप को उससे लड़ने की क्षमता दिलाएगा । सचमुच में इस विषय को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेने पर आपमे किसी भी काम को करने को नई ताकत आ जायेगी ।
इसके बारे में कुछ जानकारी नीचे दिए गए हैं जो आपको इस course के अंतर्गत अध्ययन करवाया जाता है।

CSS All Course Details informatin

·         Self-Awareness and Self-Management
·         Interpersonal Skills
·         Presentation Skills
·         Time management
·         Goal Setting and Decision Making
·         Being Flexible
·         Workplace Ethics
·         Conflict Management
·         Positive Health (Stress Management)
·         Customer Relationship Management

KYP Course करने के लिए जरूरी दस्तावेज :

इस Course को करने के लिए आपके पास इससे सम्बंधित सभी Documents Availble होना चाहिए तभी आप Kyp course को कर सकते हैं । so, हम आपको kyp में Registeration करने के सभी Document के बारे में नीचे बता रहा हूँ ।
·         Aadhar Card
·         Bank Account
·         Mark Seet
·         10th,12th Paas
·         Admit Card
·         जाति प्रमाणपत्र
·         निवास प्रमाणपत्र
·         4 PCS Pasport Size Photo
ये सभी Document आपके पास होना चाहिए । अगर ये सारे कागजात आपके पास है तो आप कौशल युवा प्रोग्राम के Course को कर सकते हैं ।


by- badshah arshad


Post a Comment

2 Comments